बड़ी धूमधाम से मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती ,
बड़ी धूमधाम से मनाया गया भीमराव अंबेडकर जयंती ,

जनपद मऊ (उत्तर प्रदेश)
बुद्धा अंकुर भीम ज्योति समिति के तत्वधान में डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर 132 वी जयंती समारोह का आयोजन बुद्ध बिहार में शुक्रवार को किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि पूज्य भिक्षु महा नाम जी ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को भारत में लोकतंत्र का महान ज्ञाता बताया उन्होंने कहा कि हम सबका यह परम कर्तव्य है कि भारतीय संविधान की रक्षा करना है यदि संविधान की रक्षा नहीं कर पाए तो समाज का मूल रूप नष्ट हो जाएगा इस मौके पर समिति के अध्यक्ष पीआर गौतम सकलदीप दीपांकर मुखराम भारती धम्मानंद कौशांबी डॉ अजय राहुल मुन्नालाल गौतम समेत हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया जयंती के मौके पर विभिन्न स्थानों से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झांकी परंपरागत रास्तों से होते हुए ढोल बाजे के साथ अनुयाई नाचते हुए बुध विहार पहुंचे इस दौरान अंबेडकर स्थल एवं शहीद चौराहे पर बसपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर धर्म सिंह गौतम समाजसेवी दीपक गुप्ता डायमंड शालू सिंह आदि लोगों ने भक्तों को ठंडा पानी हलवा प्रसाद के रूप में बांटा इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी चौकी प्रभारी कस्बा गंगाराम बिंद समेत पुलिस एवं महिला पुलिसकर्मी इस झांकी के दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट- अजीत पटेल
जिला ब्यूरो चीफ, जनपद मऊ
#SamacharTak
#LaharLive24News



