WEBSTORY
आयोजनसामाजिक

सिद्ध पीठ चंडी मंदिर धाम पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

भजन संध्या/सुंदरकांड में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रतिभाग

शासन के निर्देशों के क्रम में 14 से 22 जनवरी तक धार्मिक स्थलों पर होंगे आयोजन

ललितपुर

____________________

उत्तरायण/मकर संक्रान्ति एवं अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर 14 से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त राम मंदिरों, हनुमान मंदिरों, वाल्मीकि मंदिरों में रामकथा, रामायण-पाठ, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के निर्देशों के क्रम में आज नई बस्ती स्थित सिद्ध पीठ चंडी मंदिर धाम पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

 

इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों व जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारियों सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भजन संध्या/ सुंदर काण्ड में प्रतिभाग किया।

 

मौके पर भजन मंडियों ने भक्तिगीतों व लोकगीतों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के जीवनमूल्यों के बारे में बताया व महर्षि वाल्मिकी जी द्वारा रचित राम चरित मानस का पक्ष किया।

 

अशिषासी अधिकारी नागर पालिका निहाल चंद्र ने बताया गया कि इस विश्वप्रसिद्ध अमूर्त धरोहर का संरक्षण एवं जनमानस तक इसकी जानकारी पहुंचाना हम सभी का उत्तरदायित्व है, जिसके क्रम में यह आयोजन कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलन/दीप दान, प्रवचन, अनवरत रामायण/रामचरित मानस का पाठ/सुन्दरकाण्ड आदि के कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।

20250815_154304

 

बताया गया कि उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी द्वारा नोडल अधिकारी नामित कर पूरी भव्यता के साथ आयोजन कराए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए थे जिसके क्रम में नगरी क्षेत्र में अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलों में संबंधित उप जिलाधिकारी मंदिरों का चयन कर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक कार्यक्रम की गतिविधियों का विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर भी अपलोड किया जाना है, जिसके क्रम में आज उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।

 

आयोजन में अधिशासी अधिकारी निहालचंद्र,पालिका के सफाई निरीक्षक जितेन्द्र स्वरुप तिवारी, वरिष्ठ लिपिक चंद्र विनोद मिश्रा, अमित पाराशर, विनीत बाबा,अमित रायकवार, प्रवीण कुमार, बल्लू यादव, रामू, प्रकाश सहित मंदिर के महंत एवं श्रद्धालु शामिल हुए।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप के साथ सुरेंद्र सपेरा (ललितपुर)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0