
मऊ
____________________
मुहम्मदाबाद गोहना आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।शासन के इस निर्देश पर बुधवार को मुहम्मदाबाद गोहना तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के सफाई कर्मचारी के साथ एसडीम, नायब तहसीलदार, तहसील के अधिवक्ता, एवं तहसील के सभी कार्यों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपने-अपने हाथों में झाड़ू लेकर तहसील के प्रांगण में जगह-जगह फैली कूड़े, कचरे, गंदगी को साफ किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिया कि नगर के साथ-साथ उन्होंने ब्लॉक के भी सफाई कर्मियों को कहा कि गांव में एवं मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव एवं मोहल्लों को स्वच्छ रखें । जिससे होने वाले बीमारियों से लोग बचे रहें और स्वस्थ रहें।
इस मौके पर नायब तहसीलदार गौरव शाह, गुंजन श्रीवास्तव सहित तहसील के समस्त अधिवक्ता एवं तहसील के सभी कर्मचारी इस अभियान में शामिल रहे।
रिपोर्ट–अजीत पटेल जिला ब्यूरो (मऊ)



