
ललितपुर
____________________
शहर में बढ़ते उधोग व व्यापार के साथ कार बाजार एवं मोटरसाइकिल उद्योग में भी ललितपुर शहर में अनेकों कंपनियों ने शोरूम स्थापित किये है। तो वहीं सभी मोटरसाइकिलों की सर्विसेज के लिए शहर में एक मात्र सर्विसेज गैलेक्सी स्पीड फोर्स ऑटो गैलेक्सी नाम का सेंटर बुड़वार रोड़ आईटीआई के पास खुल चुका है। जिसका उद्घाटन श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ है। इससे बेरोजगारों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।यूपी व एमपी के मैनेजर मनीष विश्कर्मा ने बताया कि स्पीड फोर्स ऑटो गैलेक्सी की देश के 28 राज्यों के 200 शहरों करीब शहर ललितपुर को जोड़कर 400 जगह ब्रांच डल चुकी है। आगे बताया कि स्पीड फोर्स के बैनर तले कम दामों में बेहतर प्रयास करके ग्राहकों को संतुष्ट किया जा रहा है। सभी प्रकार के पार्ट्स ग्राहक के सामने बदले व डाले जाते है, ए टू जेट सभी प्रकार की सर्विसेज व पार्ट्स डाले जाते है। सेंटर खुलने से ही सर्विस के लिए लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गया है।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



