
ललितपुर
_____________
आज संचालन समिति की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। धनगर पाल समाज कल्याण समिति (रजि) के ललितपुर अध्यक्ष पद हेतु निम्नानुसार चुनाव कार्यक्रम घोषित किए गए। जो कि निम्न प्रकार है, 31जनवरी बुधवार को नामांकन पत्र बिक्री एवं जमा करने की अन्तिम तारीख निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सायं 4 वजे तक होगी तथा मतदान की तिथि दिनांक 11फरवरी दिन रविवार को प्राप्तः 8 बजे से सायं 4 बजे तक निर्धारित की गई। चुनाव नामांकन पाल समाज मंदिर (तुवन मंदिर के सामने) एवं मतदान शहर कोतवाली के सामने रेन बसेरा में आयोजित होंगे।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप (मड़ावरा)



