
मड़ावरा (ललितपुर)
जनपद ललितपुर के थाना मड़ावरा अंतर्गत बुदनी गाँव मे पिता की मौत के अगले सुबह पुत्र फांसी के फंदे पर झूलता मिला,
म्रतक के पिता लक़बा रोग से ग्रषित था जिसकी एक दिन पूर्व बीते बुधवार की सामको मौत हो गयी थी, जिसके बाद मुकेश अपने परिवार जनों के साथ घर ही था कि गुरुवार सुबह तड़के घर से थोड़ी दूर ही दूरी पर बने अपने ही बाड़े में कुछ ग्रामीणों को बबूल के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता युवक का दिखा जिसको नजदीक देखने पर पता लगा कि म्रतक मुकेश पटेल है जिसके पिता कल्यान पटेल की मौत बीते रोज हुई थी,
परिवार में 24 घंटे में हुई दो मौतों से परिजनों रो रो कर बुरा हाल है ,
मामले की जानकारी मड़ावरा पुलिस को फोन कर दी गयी, जिसके बाद थाना मड़ावरा प्रभारी निरीक्षक पुलिस कर्मियो के साथ मौके पर पहुचे,
म्रतक मुकेश की उम्र तकरीबन 32 वर्ष बताई गई है एक छोटा भाई है और म्रतक के दो छोटे छोटे बच्चे है ,
फिलहाल पिता के बाद इस तरह से हुई पुत्र की मौत का कोई कारण स्प्ष्ट नही हो सका,
रिपोर्ट- आर के पटेल
#SamacharTak



