विधायक निधि से लगे 250 केवी ट्रांसफॉर्मर लोगों में खुशी हुआ फूल मालाओं से स्वागत,
विधायक निधि से लगे 250 केवी ट्रांसफॉर्मर लोगों में खुशी हुआ फूल मालाओं से स्वागत,

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला जमीन बरामदपुर अंसार नगर वार्ड नंबर 3 में बिजली समस्या से कई महीनो से मोहल्ले वासी परेशान थे। इन मोहल्ले निवासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र कुमार ने विधायक निधि लगभग 80 हजार रुपए से 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा दिया।जिसका उद्घाटन विधायक ने शुक्रवार को देर संध्या किया। ट्रांसफार्मर लग जाने से मोहल्ले वासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस मोहल्ले में ज्यादातर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। और मोहल्ले के लोग बिजली की दुर्व्यवस्था से काफी परेशान थे। जिससे लो वोल्टेज की समस्या बुनकरों को आए दिन झेलनी पड़ती थी। मोहल्ले की इस विद्युत समस्या को पूर्व सभासद एकबाल अहमद ने किया। जिस पर उन्होंने विधायक निधि से अंसार नगर मोहल्ले में 250 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा । जिसका उद्घाटन शुक्रवार देर संध्या विधायक द्वारा किया गया।इस अवसर पर पूर्व सभासद एकबाल अहमद, जफर जमील, रामानंद, हाजी इरफान, एजाज अहमद, सेराज अहमद, मोजीबुर्रहमान, मौलाना सुब्हान, कोरैश, अबुतल्हा, सईदुर्रहमान, इम्तेयाज, जमाल अख्तर ,मोहम्मद फारूक, नेसार अहमद, अमान अहमद, अब्बास शाहबान, अबुबकर, सहित मोहल्ले के दर्जनों बुनकर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- अजीत पटेल
ब्यूरो चीफ जनपद मऊ
samachartak.co.in



