डीएम के निर्देश पर होली पर्व पर मिलावट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा ललितपुर,महरौनी व मड़ावरा क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानो पर छापामारी कर भरे 30 नमूने,
डीएम के निर्देश पर होली पर्व पर मिलावट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा ललितपुर,महरौनी व मड़ावरा क्षेत्र में खाद्य प्रतिष्ठानो पर छापामारी कर भरे 30 नमूने,

मड़ावरा / ललितपुर
जनपद ललितपुर में मिलावट के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा होली पर्व पर चल रहे विशेष अभिसूचना आधारित अभियान के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त खाद्य चितरंजन कुमार ने अवगत कराया है कि जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रशांत मलैया व खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय कुमार श्रीवास द्वारा अलग-अलग स्थान पर छापेमारी करते हुए खास तौर पर खोया निर्माण स्थल, डेयरी एवं थोक तेल विक्रेताओं व प्रमुख प्रतिष्ठानों से नमूने एकत्र किए गए है। खाद्य सुरक्षा खाद्य सुरक्षा अधिकारी की गठित टीम द्वारा ललितपुर नगर पालिका,महरोनी व मड़ावरा क्षेत्र में संचालित थोक तेल विक्रेता व डेयरी संचालक व प्रमुख खाद्य विक्रेता पर की छापेमारी भरे मल्टी सोर्स एडिबल वेजिटेबल ऑयल , सोयाबीन तेल, गुलाब जामुन मिक्स पाउडर, नमकीन ,खोया, पेकेज ड्रिंकिंग वाटर के लिए नमूने अभी तक लिए 30 नमूने लिए जा चुके जा चुके है। सहायक आयुक्त द्वितीय ने यही भी बताया की पूर्व में जिन प्रतिष्ठानों के नमूने मानकों के अनुरूप नहीं पाए थे उन पर भी टीम द्वारा पुनः नमूना संग्रहण किया जा रहा है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
सभी नमूने खाद्य विश्लेषक की प्रयोगशाला से जांच कराने हेतु प्रेषित किए गए हैं। प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट पाए जाने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही साथ आम जनमानस को किसी भी प्रकार की हो रही मिलावटी या दूषित खाद्य पदार्थों की लिखित सूचना हेतू कार्यालय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ,ललितपुर में सम्पर्क कर सकता हैं। साथ ही यह विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्ट – आर के पटेल
ललितपुर



रिपोर्ट – आर के पटेल
ललितपुर



