WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशचुनावताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासनब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनस्वास्थ

Lalitpur: संचारी रोग नियंत्रण अभियान में हीलाहवाली बर्दास्त नहीं : डीएम

अभियान की सफलता हेतु सफाई रोस्टर का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश रोस्टरवाइज एण्टी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग करायें क्षेत्र में भ्रमण कर रोगियों का चिन्हांकरन करने के निर्देश पशु पालकों व क्षेत्रीय कर्मचारियों का संवेदीकरण करायें,

ललितपुर

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में 01 अप्रैल से संचालित हो रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अभियान को पूरी गंभीरता से लें, इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगरीय एवं ग्रामीण स्तर पर सफाई रोस्टर का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। नालियों, झाड़ियों व जल भराव वाले स्थलों पर पर्याप्त सफाई करायी जाये, क्षेत्रीय कर्मचारी ग्रामों में निरंतर भ्रमणशील रहकर रोगियों का चिन्हांकन करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में जल भराव वाले स्थलों का चिन्हांकन कर रिपोर्ट उपलब्ध करायें। रोस्टर के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से एण्टी लार्वा व फॉगिंग करायें। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी क्षेत्रीय कर्मचारियों का संवेदीकरण करें ताकि वे लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक कर सके और लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करें। साथ ही पशुपालकों को बाड़ों में साफ-सफाई रखने, कीटनाशन का छिड़काव करने व सूकरों को बाड़े में रखने हेतु निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि समस्त सम्बंधित विभाग अभियान के सफल संचालन हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।

20250815_154304

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में दिनांक 01 से 30 अप्रैल 2024 तक संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सचांरी रोग नियंत्रण अभियान एवं 10 से 30 अपै्रल 2024 तक दस्तक अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के सफल संचालन हेतु विभिन्न विभागों के दायित्व निर्धारित किये गए हैं। अभियान में नगर विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग द्वारा रोस्टरवाइज नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई, जल भराव पर प्रतिबंध आदि कार्य कराया जा रहा है। अभियान में आईसीडीएस, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, पंचायती राज आदि विभागों भी कार्ययोजना के तहत कार्य कर रहे हैं। आशा एवं एएनएम व अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य कर रहे हैं, गांव-गांव जाकर कुष्ठरोगियों, खांसी, बुखार एवं टीबी के मरीजों का चिन्हांकन किया जा रहा है, साथ ही सूकर पालकों का संवेदीकरण भी कराया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी/ईओ न0पा0 राघवेन्द्र शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आर के पटेल
<span;>ललितपुर
<span;>Samachartak.co.in

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0