
ललितपुर
प्रत्येक दशा में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें
प्रशिक्षण में कार्मिकों को ईवीएम के रखरखाव एवं प्रबंधन संबंधी सटीक जानकारी दें
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर/अफवाहों पर सतत निगरानी करने के निर्देश
अवैध शराब की बिक्री को प्रतिबंधित कर उनके ठिकानों पर दबिश दें
अवैध कैश जब्तीकरण की कार्यवाही करें, क्षेत्र में एफएसटी, एसएसटी को सक्रिय करें
सामान्य प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन तैयारी की समीक्षा हेतु नोडल/सहायक नोडल/आरओ/एआरओ अधिकारियों के साथ बैठक की
ललितपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत 46-झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 सामान्य प्रेक्षक बालाजी दिगम्बर मंजुले (आईएएस), व्यय प्रेक्षक बसंत कुमार (आईआरएस) की उपस्थिति में एवं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निर्वाचन सम्बंधी तैयारियों की समीक्षा करते हुए प्रेक्षक गणो ने प्रसन्नता प्रकट की एवं सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनके दायित्वों की जानकारी ली, उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत पूरी गंभीरतापूर्वक अपने पाने दायित्वों का निर्वहन करें, आदर्श आचार संहिता का प्रत्येक दशा में पालन सुनिश्चित होना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक न्यूज, भ्रामक एवं भड़काऊ खबरों पर विशेष निगरानी की जरूरत है, साथ ही जनपद के वल्नरेवल बूथों की बारीक नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सुचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में कार्मिकों को मतदान के समय ईवीएम के रखरखाव एवं प्रबंधन संबंधी सभी महत्वपूर्ण बातों की सटीक जानकारी प्रदान की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि एमसीएमसी, सोशल मीडिया सेल के माध्यम से राजनैतिक गतिविधियों पर भी नजर रखें। अवैध शराब की बिक्री को प्रतिबंधित करें, उनके ठिकानों पर दबिश दें, अवैध कैश जब्तिकरण की कार्यवाही करें। साथ ही क्षेत्र में एफएसटी, एसएसटी को सक्रिय रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा निर्वाचन सम्बंधी तैयारियों की प्रगति के बारे में माननीय प्रेक्षक को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अवैध शराब के परिवहन एवं निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु टीमे गठित की गई हैं, जिनके द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, साथ ही इसके अतिरिक्त लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के संदर्भ में आम जनमानस की निर्वाचन संबंधी किसी भी जानकारी/समस्या/शिकायत हेतु विकास भवन में 24 घंटे क्रियाशील एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित है एवं टोलफ्री नम्बर 1950 पर भी जानकारी हेतु संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए मतदाताओं की सुविधा हेतु सभी मूलभूत संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है, इसके साथ ही स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किये जाने हेतु ब्लॉक स्तर पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराये गए हैं।
<span;>बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, पीडी डीआरडीए एके सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इम्तियाज अहमद, वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज सिंह, जिला विकास अधिकारी केएन पाण्डेय, जिला आबकारी अधिकारी विजय सिद्धान्त, जिला खनन अधिकारी अमितोष वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी समर सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- आर के पटेल
ललितपुर



