WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरविद्युत

Mau: 400 केवी लगा ट्रांसफार्मर जनता में खुशी, काफी दिनों से परेशान से उपभोक्ता,

Mau: 400 केवी लगा ट्रांसफार्मर जनता में खुशी, काफी दिनों से परेशान से उपभोक्ता,

जनपद मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला रसूलपुर मदरसे के निकट विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जो ज्यादा ओवरलोड के चलते आए दिन उपभोक्ताओं को इस समस्या से जूझना पड़ता था जिस पर शुक्रवार को एसडीओ नीरज कुमार के निर्देश के क्रम में अवर अभियंता अरविंद कुमार कुशवाहा चंद्रभूषण यादव समेत विद्युत विभाग की कर्मियों ने उस ट्रांसफार्मर को हटाकर 400 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया गया जिससे अब इस मोहल्ले में रह रहे लगभग 285 उपभोक्ताओं को इस समस्या से निजात मिली और लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की काफी सराहना किया उपभोक्ताओं ने बताया कि इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि को बढ़ा दिए जाने से अब फाल्ट भी नहीं होंगे और लोगों को 24 घंटे विद्युत मिलती रहेगी तथा ओवरलोडिंग की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा ट्रांसफार्मर के लगने से मोहल्ले वासियों में काफी खुशी व्याप्त है।

20250815_154304

 

रिपोर्ट- अजीत पटेल

जिला ब्यूरो चीफ- जनपद मऊ

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0