जमीनी विवाद को लेकर मारपीट अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत

जनपद मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत मालव पीतोखर ग्राम सभा में 4 जुलाई को जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल थे। वही एक गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को परिजन गांव के ही सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिए। और दोषियों के गिरफ्तारी व मुआजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों का हंगामा देख मौके पर मुहम्मदाबाद गोहना रानीपुर व चिरैयाकोट व दक्षिण टोला थाने की फोर्स पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने में लगी हुई है।
मारपीट में रामकुंवर राम, चंद्रशेखर, अनिल, राहुल, शशिकला , फूलमती, निधि गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका जिला अस्पताल में चल रहा था। वही घायल रामकुंवर की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को लगभग 2 बजे मौत गई। जिसके शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था।
आज सुबह 8:00 बजे मृतक के शव को परिजनों ने ग्रामीणों के साथ लेकर मुहम्मदाबाद गोहना – चिरैयाकोट मुख्य मार्ग को जाम करने के लिए घर से निकल गए। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई मौके पर पहुँची पुलिस ने गांव के ही मुख्य मार्ग पर शव को रोक दिया। पुलिसकर्मियों के शव के रोके जाने के बाद गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप हंगामा शुरू कर दिया ।
किसी तरह अथक प्रयास के बाद का सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह वी चिरैयाकोट थाना प्रभारी संजय त्रिपाठी ने ग्रामीणों को समझा बूझकर लगभग 4 घंटे बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट भेजा।
मृतक के परिजनों का आरोप है कि अगर समय रहते प्रशासन चाहती तो नहीं जमीनी विवाद होता और नहीं उनके परिवार में किसी की मौत होती।
इस बाबत सीओ डॉक्टर अजय विक्रम सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट हुई थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके शव को परिजनों ने रखकर हंगामा किया था मामले को समझा बूझकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है।



