
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
प्रत्येक वर्ष सावन मास के महीने में भक्तगण ट्रेनों तथा अपने साधन से बैजनाथ धाम को रवाना होते हैं और जाने से पूर्व वह अपनी तैयारी भी करते हैं कि हमें बाबा धाम जाना है गुरुवार को लगभग तीन दर्जन की संख्या में मोहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर के ग्राम प्रधान रामनरेश यादव के नेतृत्व में तीन दर्जन की संख्या में भक्तों ने स्थानी रेलवे स्टेशन से बोल बम बैजनाथ धाम को रवाना हुए रवाना होने से पूर्व स्थानिक कस्बे में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर माथा टेका तथा हर हर महादेव के नारे लगाए इस मौके पर बोल बम जाने वालों में संत राज यादव मनोज कुमार आदि दर्जन भक्तगण बोल बम को रवाना हुए।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



