
मऊ (मुहम्मदाबाद गोहना)
_______________
स्थानीय ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जुड़नपुर एवं कंपोजिट विद्यालय देवरिया बड़ी तथा नेहरू इंटर कॉलेज रतनपुरा के कुल 7 बच्चों ने स्पोर्ट फॉर चेंज नेशनल फाइनल मैच चेन्नई में खो-खो,कबड्डी, एथलेटिक्स दौड़ ,अंडर फोर्टिन प्रतियोगिता में प्रतिभा कर गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया। इन खिलाड़ियों का चेन्नई से वापस मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचने पर रविवार को शहीद चौराहे पर शिक्षकों, खंड शिक्षाधिकारी तथा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों ने इन बच्चों का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर सम्मानित किया। शिव नादर यूनिवर्सिटी चेन्नई में स्पोर्ट फॉर चेंज नेशनल फाइनल मैच 23 जुलाई से 25 जुलाई तक खेला गया। जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जुड़नपुर से खो खो में कक्षा 8 की छात्रा सुनिधि राजभर एवं कक्षा 7 की छात्रा पायल चौहान ने खो खो मैच में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसी के साथ देवरिया बड़ी कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र आर्यन भारती ने 60 मीटर एथलीट दौड़ में सिल्वर व विशाल राजभर कक्षा 7 एवं श्रीकांत राजभर कक्षा 8 के छात्र ने कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया। इसी तरह रतनपुरा नेहरू इंटर कॉलेज के छात्र कृष्णा राजभर एवं राम ज्ञान राजभर ने भी कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाकर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर दिखाया। इन सभी खिलाड़ियों ने पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इसके बाद इन सभी चैंपियन छात्र-छात्राओं के कोच खो-खो के शेषनाथ भारद्वाज, कोच प्रबंधक कमला प्रसाद, कोच दीप नारायण सिंह ,एवं कबड्डी कोच पवन गोस्वामी के देखरेख में यह सभी छात्र स्टेट, जोन एवं चेन्नई के नेशनल फाइनल मैच में पहुंच गए। जहां पर इन सातों खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल लाकर अपने-अपने विद्यालयों ,माता-पिता, गुरुजनो का नाम रोशन किया। इन सभी विजयी छात्र/ छात्राओ के मुहम्मदाबाद गोहना शहीद चौराहे पर पहुंचते ही खंड शिक्षाधिकारी श्वेता मौर्य, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ चौहान, पूर्व बसपा प्रत्याशी डॉ धर्म सिंह गौतम, राजेश कुमार, मनोज कुमार, अरविंद अंचल, धनंजय सिंह, संतोष राजभर, गोपाल, सरभु राजभर, छोटेलाल ,आदि ने सर्वप्रथम शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद इन सभी छात्र-छात्राओं का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए इनका सम्मान किया।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



