
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
नगर पंचायत के मोहल्ला सैदपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में सावन मास के मौके पर प्रत्येक वर्ष जयसवाल समाज के लोगों द्वारा श्रावणी पूजा मनाने के पश्चात भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरित करते हैं जिसको लेकर एक रूपरेखा तैयार की गई बैठक को संबोधित करते हुए जयसवाल समाज के अध्यक्ष द्वारपाल जायसवाल ने बताया कि आगामी 4 अगस्त को करहा रोड स्थित एक मैरिज लॉन में समाज के लोगों द्वारा कुल देवता भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समाज के लोगों को नई दिशा देने के पश्चात भव्य भंडारा एवं प्रसाद वितरित किया जाएगा जिसको लेकर आप सभी लोगों की उपस्थिति अनिवार्य है बैठक में यह विचार विमर्श किया गया वहीं बैठक में गरीब परिवार की लड़कियों की शादी विवाह एवं उनके दुख सुख में शामिल होने के बारे में भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस मौके पर संरक्षक वाला दिन जायसवाल हरिश्चंद्र जायसवाल अमर प्रेमचंद डब्बू अजीत जायसवाल प्रदीप जायसवाल सुशील अरुण विजय जायसवाल पंकज जयसवाल राजेश जायसवाल जवाहर प्रसाद आकाश जायसवाल डब्बू जायसवाल सुशील जायसवाल संतोष जायसवाल समेत जयसवाल समाज के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



