BREAKINGउत्तर प्रदेशनिरीक्षणपुलिसप्रसासन
डीजीपी प्रशांत कुमार फोन के माध्यम से कई जिला कप्तानों की हकीकत से हुए रूबरू
फोन के माध्यम से जानी डीजीपी ने अधिकारियों की उपलब्धता की हकीकत

लखनऊ
_______________
योगी सरकार ने सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए हाल के दिनों में फैसले लिए हैं। आरटीओ और एआरटीओ ऑफिस चेकिंग के बाद अब एक और चौंकाने वाला फैसला लिया गया है। इसी फैसले के क्रम में राजधानी लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से बुधवार को कई जिला कप्तानों को फोन किया गया। पुलिस मुख्यालय से फोनकर दफ़्तर में अफसरों की मौजूदगी चेक की गई। कई जिला कप्तानों,आईजी, डीआईजी, एडीजी को फोन किया गया। सूत्रों के मुताबिक, कई जिला कप्तान सुबह 11:30 बजे तक अपने ऑफिस नहीं पहुंचे थे।डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी अफसरों को समय से दफ्तर पहुंचकर जन सुनवाई के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट–रामकुमार पटेल



