
मऊ (मोहम्मदाबाद गोहना)
_______________
कोतवाली क्षेत्रसंत गणिनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुहम्मदाबाद गोहना में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष मऊ के हाथों बीए तथा बीएससी सत्र 2023- 24 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान तकनीकी युग में स्मार्टफोन का सदुपयोग करके युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं और राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्राचार्य डॉ0 हूर तलअत ने स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। समारोह का संचालन डॉ राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में जय भीम कुमार राम दरस यादव सर्वेश राय ब्लॉक प्रमुख भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डिजि शक्ति प्रभारी डॉक्टर जगदेव, मुख्य शास्ता डॉ प्रहलाद राम, डॉक्टर कमलेश कुमार, डॉक्टर मीता सरल, डॉ मनोज कुमार वर्मा, डॉ अविनाश चंद यादव, डॉ दिवाकर यादव, डॉ संदीप कुमार गौरव, डॉ अमित कुमार पटेल सहित सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट–अजीत पटेल (मऊ)



