WEBSTORY
स्वास्थ्यउत्तर प्रदेशप्रसासनसामाजिक

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ललितपुर

_______________

20250815_154304

जनपद के सभी ब्लॉकों से आये कोल्ड चैन हैण्डलर्स के लिये मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ओैरिएंटेषन वर्कषाप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को कोल्ड चैन उपकरणों के रख-रखाव के संबंध में तथा टीकों के द्वारा बचाव की जा सकने वाली बीमारियों यथा मिजिल्स, रूबेला, पोलियों एव डिप्थीरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण आदि के संबंध में प्रषिक्षित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ललितपुर, डा0 इम्तियाज अहमद ने बताया कि इस प्रषिक्षण के माध्यम से कोल्ड चैन उपकरणों के रख-रखाव में मदद मिलेगी। समस्त चिकित्सकों एवं टीकाकरण कर्मियों को टीकाकरण की अधुनांत जानकारी होना अत्यन्त आवष्यक है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 षिव प्रकाष ने टीकाकरण के दौरान दिये जाने वाले 04 महत्वपूर्ण सन्देषों के बारे में जानकारी दी। परामर्षी चिकित्सक,डा0 हुसैन खॉन ने बताया कि चिकित्सा अधिकारियों के टीकाकरण में सक्रिय भागीदारी से वैक्सीन प्रीवेंटेबल रोगों से बचाव में मदद मिलेगी। यदि बच्चा टीकाकरण से प्रतिरक्षित है तो उसे बीमारी जल्दी नही पकडेगी। डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट, डा0 सौरभ सक्सेना ने मिजिल्स, रूबेला, पोलियों एव डिप्थिरिया तथा टिटनेस, नियमित टीकाकरण के बारे में प्रषिक्षण देते हुये बताया कि टीकाकरण की जानकारी सभी को होना आवष्यक है, बच्चों का टीकाकरण समय पर कराना जरूरी है। उन्होनें ने बताया कि बच्चों को टीका कब-कब लगाया जाना है, इसके लिये टीकाकरण कार्ड को सुरक्षित रखना आवष्यक है। इस दौरान एस0एम0ओ0 डा0 सुमित बघेल, डी0एम0सी0, यूनीसेफ, ज्योति तिवारी, वी0सी0सी0एम0, यू0एन0डी0पी0 कहकषा सिद्दकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एनएचएम श्रीमती रजिया फिरोज एवं विभिन्न ब्लॉकों से आये अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहें।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0