
महरौनी (ललितपुर)
______________________
अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय कुम्हेढ़ी में काकोरी ट्रैन एक्शन की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय में विद्यादाहनी माँ सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गांव में स्लोगन लगाते हुए प्रभातफेरी निकाली गई। इसके उपरांत विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा सुलेख,निबंध,अंताक्षरी, गायन,भाषण,स्वच्छता, वृक्षारोपण, वाद विवाद क्रीड़ा स्पर्धा, सम्पन्न हुई।विद्यालय के बच्चों ने अमर शहीद राजेंद्र लाहिड़ी,असफाक उल्लाह खान,रोशनसिंह, विस्मिल्लाह खां, की पोशाक पहनकर, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रियंका जैन ने कहां की भारत के स्वाधीनता आंदोलन में काकोरी कांड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है,लेकिन इसके बारे में बहुत ज्यादा जिक्र सुनने को नही मिलता इसकी बजह यह है कि इतिहासकरो ने काकोरी कांड को बहुत ज्यादा अहमियत नहीं दी,लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि काकोरी कांड ही वह घटना थी जिसके बाद देश मे क्रांतिकारीयो के प्रति लोगो का नजरिया बदलने लगा था,और वे पहले से ज्यादा लोकप्रिय होने लगे थे। सौम्या सहायक अध्यापिका ने बताया कि 9 अगस्त 1925 को हुए काकोरी कांड का मुकदमा 10 महीने तक चला था जिसमें रामप्रसाद बिस्मिल, राजेंद्रनाथ लाहिडी, रोशनसिंह, अशफाक उल्ला खा, को फांसी की सजा हुई थी। इसके उपरांत अंत मे प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र छात्राओं को आकर्षक उपहार देकर पुरुष्कृत किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रकाश निरंजन, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमेश नामदेव, सहायक अध्यापिका अंजली कौशिक, रिंकी असाटी, सीता यादव, सुनीता सेन शिक्षामित्र, अभिभावक, गांव के गणमान्य नागरिक, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अंजली कौशिक सहायक अध्यापिका ने किया। अंत मे उपस्थित समस्त अतिथियों का प्रधानाध्यापिका प्रियंका जैन ने आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल



