आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 15 अगस्त ’स्वतंत्रता दिवस’ एवं ’हर घर तिरंगा’ के अवसर बालक/बालिका वर्ग की क्रासकण्ट्री दौड़ का किया गया आयोजन
आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 15 अगस्त ’स्वतंत्रता दिवस’ एवं ’हर घर तिरंगा’ के अवसर बालक/बालिका वर्ग की क्रासकण्ट्री दौड़ का किया गया आयोजन

ललितपुर
______________________
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत ’हर घर तिरंगा’ (13 से 15 अगस्त, 2023) अभियान का आयोजन पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत जिला प्रशासन व जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त ’स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर नासिर उप जिलाधिकारी (सदर) ललितपुर द्वारा हरि झण्डी दिखाकर बालक वर्ग की 05 कि0मी0 क्रासकण्ट्री दौड़ व 03 कि0मी0 बालिका वर्ग की क्रासकण्ट्री दौड़ को रवाना किया, जो स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्रारम्भ होकर मसौरा चैराहे से वापस होते हुये स्पोर्ट्स स्टेडियम के मुख्य द्वार पर समाप्त हुई, जिसमें 26 बालक व 13 बालिका धावकों सहित कुल 39 धावकों ने प्रतिभाग किया।

उक्त क्रासकण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता कार्यक्रम से पूर्व पूर्वान्ह् 08ः00 बजे क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रेखा रावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ अभिवादन व राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया तथा राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ-निरपेक्षता, सामाजिक समरसता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाये जाने पर जोर दिया गया। उक्त अवसर पर श्री रविन्द्र कुमार, श्री अजहरउद्दीन, श्री अंकुर सहरावत, श्री सुनील राजपूत, श्री जितेन्द्र यादव, श्रीमती दिव्या रिछारिया, स्थानीय खिलाड़ी, खेलप्रेमी एवं जिला खेल कार्यालय, ललितपुर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजन के क्रम में क्रासकण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता से पूर्व पूर्वान्ह् में प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो तथा स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर होने के उद्देश्य के दृष्टिगत स्पोर्ट्स स्टेडियम में ’’हर घर तिरंगा’’ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक/खिलाड़ियों, शौकिया खिलाड़ीगण व जनसामान्य की अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता रही।

क्रासकण्ट्री दौड़ उपरान्त सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रामरतन कुशवाहा विधायक (सदर) ललितपुर एवं विशिष्ट अतिथि नासिर उप जिलाधिकारी (सदर) ललितपुर को क्रीड़ा अधिकारी रेखा रावत द्वारा बुके भेटकर एवं रविन्द्र कुमार व अंकुर सहरावत द्वारा बैज अंलकृत कर अभिवादन किया। तदोपरान्त अतिथिगण द्वारा उपस्थित प्रशिक्षको/खिलाड़ियों/ वरिष्ठ खिलाड़ियों आदि को अपने आशिर्वाद से अभिसिंचित करते हुये आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा बालक/बालिका वर्ग की क्रासकण्ट्री दौड़ के विजेता/उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विजेता खिलाड़ी
05 कि.मी. बालक वर्ग क्रासकण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता 03 कि.मी. बालिका वर्ग क्रासकण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता
अभिषेक भार्गव प्रथम ,कु0 तान्या प्रथम,अभयजीत यादव,जयन्ती द्वितीय,सत्यम यादव तृतीय, सोनम तृतीय,सूरज सिंह सांत्वना,मनीषा सांत्वना, पियूष राजा सांत्वना ,अंशिका सांत्वना, राज प्रताप बुन्देला सांत्वना, अंशिका सांत्वना तथा निर्णायक रविन्द्र कुमार,अजरूद्दीन,अंकुर सहरावत,सुनील राजपूत,राजेश कुमार, जितेन्द्र यादव, दिव्या रिछारिया रही।

पुरस्कार वितरण समारोह के तारतम्य में पूरी क्रासकण्ट्री दौड़ प्रतियोगिता पूर्ण करने पर अल्प आयु वर्ग के खिलाड़ियों क्रमशः रितिक व अंश साहू को प्रोत्साहन स्वरूप मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया तथा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में वृक्षारोपण के दृष्टिगत हरसिंगार व रातरानी का पौध रोपित किया गया।
अन्त में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि, वरिष्ठ खिलाड़ियों, पुलिस/यातायात नियंत्रण दल, चिकित्सक दल आदि सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर आलोक तिवारी यातायात प्रभारी,रविन्द्र कुमार एथलेटिक्स,अजरूद्दीन क्रिकेट प्रशिक्षक,अंकुर सहरावत ’खेलो इण्डिया सेंटर’ तीरंदाजी प्रशिक्षक, लक्ष्मण,मनोज कुशवाहा, अशोक आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



