पौधों के संरक्षण में न हो कोई कोताही: जिलाधिकारी
उद्यान की राजकीय पौधशाला से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश
ललितपुर
______________________
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा आज मियावाकी पदद्धि से कराये गए वृक्षारोपण की स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से अमरपुर मण्डी व राजकीय पौधशाला का औचक निरीक्षण किया गया। बता दें कि जनपद में बीते माह शासन द्वारा 89 लाख 14 हजार 113 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके तहत नोडल अधिकारी व मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अमरपुर मण्डी से अभियान की शुरुआत कर पूरे जनपद में सघन वृक्षारोपण कराया गया था, उक्त वृक्षारोपण की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। अमरपुर मण्डी परिसर में किये गए वृक्षारोपण में सिंचाई हेतु बनायी गई नालियां बारिस के कारण खराब हो गई थीं, जिन्हें सही कराने के निर्देश दिये गए, साथ ही जो पौधे खराब हुए थे उनके स्थान पर नये पौधे लगाने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि पौधों की अच्छी तरह से देखभाल की जाए, ताकि ये बड़े होकर वृक्ष बन सकें और हमें शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान कर सकें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी चण्डी मंदिर के पास स्थित उद्यान विभाग की राजकीय पौधशाला पहुंचे, उन्होंने यहां पर भी पूर्व में किये गए वृक्षारोपण को देखा व पौधों के संरक्षण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पार्क में स्थान चिन्हित कर और पौधों का रोपण किया जाए और उनके संरक्षण में कोई कोताही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि पौधशाला की रिक्त भूमि पर फलदार वृक्षों के मॉडल उद्यान विकसित करने हेतु मियावाकी पद्धति से एक एकड़ की भूमि में 230 पौधों के रोपण की कार्ययोजना बनायी गई थी, उस पर जनसहयोग प्राप्त कर जल्द से जल्द कार्य शुरु किया जाए। साथ ही उपजिलाधिकारी सदर को पौधशाला की भूमि से अवैध कब्जेदारों को तत्काल हटाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने जनपद के किसानों से अपील की कि कृषक कृषि विविधीकरण की संकल्पना को साकार करते हुये उद्यान योजनाओं से जुडक़र अपनी आय में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण के क्षरण को रोकने में भी मदद करें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, खण्ड विकास अधिकारी जखौरा रमेश यादव उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



