
ललितपुर
थाना सौजना के ग्राम खटौरा में मवेशी चरा कर आ रहे ग्रामीण के साथ मारपीट कर बकरे का पैर काटने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम खटौरा निवासी सरस्वती पत्नी घन्सू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते रोज उसका पति मवेशी चरा कर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान गांव में रहने वाली पनवारीवारी पत्नी कीरत सिंह व चाली पुत्र कीरत सिंह आकर गाली गलौज करने लगा, मना करने पर आरोपित आरोपितों ने ग्रामीण के साथ मारपीट कर उसके बकरे का पैर काट दिया। आस-पास से लोगो को आता देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



