WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशधर्मपर्यावरणराज्य

जलकोष यात्रा का जनपद ललितपुर में भव्य स्वागत

जलकोष यात्रा का जनपद ललितपुर में भव्य स्वागत

 

ललितपुर

 गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में के संदेश के साथ लखनऊ से जनपद पहुंची जलकोष यात्रा 2024 विकास खण्ड तालबेहट पहुंची। यहां जलकोष यात्रा का नेतृत्व कर रहे पद्मश्री एवं जल योद्धा से सम्मानित उमाशंकर पाण्डेय का स्वागत किया गया। तदोपरांत सर्वप्रथम मर्दन सिंह इंटर कालेज में आयोजित पानी की पाठशाला में बच्चों से संवाद किया। ज्ञात हो कि आज के इस अवसर पर मर्दन सिंह इंटर कालेज में जल जागरुकता हेतु नुक्कड़ नाटक व कठपुतली के माध्यम से जागरुकता एवं पानी की पाठशाला का आयोजन किया गया था। कालेज में पहुंचने पर प्रधानाध्यापक द्वारा बुके एवं माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। पाठशाला में उमाशंकर पाण्डेय द्वारा बच्चों को पानी का आवश्यकता के बारे में बताया। बच्चों को जल, जंगल व जमीन के क्षेत्र में स्वयं से आगे आकर कार्य करने एवं पानी बचाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं आवहन किया कि हर कार्य में पानी का समुचित उपयोग व पुन: उपयोग करें। इस दौरान एक्सपर्ट साकेत श्रीवास्तव, डी.आई.आर.डी. के वरिष्ठ प्रशिक्षक सुनील श्रीवास्तव, जनपद के आई.ई.सी. एक्सपर्ट राकेश कुमार पाण्डेय, कृषि विशेषज्ञ हेमन्त सेन, ए.पी.ओ. विकास शुक्ला आदि के साथ डी.आई.पी. संस्था के प्रतिनिधि, विकासखण्ड के ग्राम पंचायतो के ग्राम प्रधान, जलबीर, समूह की महिलाएं, किसान व बच्चों ने प्रतिभाग किया।

20250815_154304
फोटो –जल यात्रा के दौरान पौधरोपण करते अतिथि।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0