WEBSTORY
BREAKINGउत्तर प्रदेशनिरीक्षणराज्य

फिसलन भरे सर्विस रोड पर गिर रहे राहगीर

बरघाट पुल निर्माण में बरती जा रही लापरवाही

 

रोजाना दर्जनों गांवो के लोगों को हो रही परेशानी

मड़ावरा

विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहणी बांध के बरघाट नाले पर करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बन रहे पुल निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। पुल के बगल से सही ढंग से सर्विस रोड़ नहीं बनने से राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। मड़ावरा तहसील मुख्यालय तक आने के लिए रोजाना हंसरी, लिधौरा, गंगचारी, हंसरा, बम्होरी खुर्द, सीरोन, पिसनारी, गणेशपुरा, हिलगन समेत कई गांव के लोगों का आना जाना रहता है। लेकिन बरघाट पुल निर्माण के चलते उन्हें बगल से गुजरना पड़ता है। जहां पर सही ढंग से सर्विस रोड़ नहीं बनने के कारण काली मिट्टी फिसलन भरी हो गई है। जिसमें दो पहिया वाहन चालक आए रोज गिरकर घायल हो रहे। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। साथ ही तत्काल प्रभाव से सही सर्विस रोड़ बनाया जाए।

20250815_154304
फोटो –बरघाट पुल और फिसलन भरा सर्विस रोड।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0