महरौनी
ऋषिराज और डॉ युवराज सिंघई के पिताजी नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकुमार सिंघई के आकस्मिक निधन से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। डॉ राजकुमार सिंघई के निधन पर दिगम्बर जैन पंचायत एवं चिकित्सक संघ ने शोक सभा कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा श्री यशोदय तीर्थ क्षेत्र में श्री सुधा सागर सभागार में शोक सभा का आयोजन किया जिसमें उपस्थित लोगों ने चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की ।इस मौके पर अध्यक्ष कोमल चंद्र, प्रमोद सिंघई, अनिल मिठया, यशोदय तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष राजा चौधरी, मुकेश सराफ, राजू नुना, डॉ शतेद्र कुमार, डॉ राजकुमार पारौल, जिनेश मलैया, प्रदीप चौधरी, महेंद्र बाबा, प आशाराम तिवारी, धन्य कुमार पवैया, राजेश खिमलासा, सतेंद्र सिंघई, बल्लू स्वामी, रीतेश सराफ, राकेश सराफ एडवोकेट, पवन मोदी, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं केमिस्ट एसोसिएशन ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। सभा का संचालन नितिन शास्त्री और नीलेश सर्राफ ने किया।

रिपोर्ट –कमलेश कश्यप।



