
ललितपुर
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के निर्देशन में व सदर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने दो आरोपितों को दो 315 बोर के तमंचा व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिये राजघाट चौकी इंचार्ज ओमबाबू तिवारी अपने अधीनस्थों के साथ बीते रोज क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने पुलिस को दो व्यक्तियों को तमंचा लेकर घूमने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर जा पहुंचे, पुलिस ने घेराबंदी कर मध्यप्रदेश के समावर्ती जनपद अशोकनगर के टोडा निवासी बब्बू राजा पुत्र भूपेन्द्र सिंह परमार व जनपद सागर के ग्राम पलेथनी निवासी बृजेन्द्र सिंह बुन्देला पुत्र स्व0 वीरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तालशी के दौरान आरोपित बब्बू राजा के पास 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये, तो वही बृजेन्द्र सिंह के पास से 312 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर पुलिस ने अवैध शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



