
- बिना सुरक्षा व्यवस्था के बुर्जुग कर रहा बांध के गेटों का रिसाव बंद
मड़ावरा (ललितपुर)
ललितपुर जिले के विकास खण्ड मड़ावरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सिंचाई विभाग कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है जो एक बुर्जुग व्यक्ति से बिना सुरक्षा के कार्य करवा रहे जो अपनी जान की परवाह न करते हुए बांध के गेटों पर कार्य करता नजर आ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जो लोगों द्वारा ललितपुर जिले के विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहिणी बांध का बताया जा रहा है जिसमे सिंचाई विभाग की लापरवाही सामने आई है। जिसमें एक बुर्जुग व्यक्ति द्वारा बांध के गेटों पर चढ़ कर कार्य किया जा रहा है जो एक प्राइवेट मजदूर बताया जा रहा है जिसे सिंचाई कर्मचारियों द्वारा दैनिक वेतन पर मजदूरी के लिए रखा गया है । बताया गया कि यह बुर्जुग व्यक्ति बांध के गेट पर खड़े होकर गेटों से हो रहे रिसाव पानी को बंद करने का काम कर रहा था जो अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना सुरक्षा व्यवस्था के कार्य को कर रहा है ।

लोगों में बना चर्चा का विषय
विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहिणी बांध पर सिंचाई विभाग द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों से जो बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करवाया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देख लोगों कहना है कि अगर यह बुर्जुग व्यक्ति जो बिना सुरक्षा व्यवस्था के बांध का रिसाव बंद करने का कार्य कर रहा है अगर अचानक से वहक जाता है इसके साथ कितना बड़ा हादसा हो सकता है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



