WEBSTORY
अपराधकार्यवाहीपुलिसप्रसासन

लापरवाही:लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा सिंचाई विभाग

प्राइवेट मजदूरों से करा रहे बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करा रहे अधिकारी

  • बिना सुरक्षा व्यवस्था के बुर्जुग कर रहा बांध के गेटों का रिसाव बंद

मड़ावरा (ललितपुर)

ललितपुर जिले के विकास खण्ड मड़ावरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें सिंचाई विभाग कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है जो एक बुर्जुग व्यक्ति से बिना सुरक्षा के कार्य करवा रहे जो अपनी जान की परवाह न करते हुए बांध के गेटों पर कार्य करता नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है जो लोगों द्वारा ललितपुर जिले के विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहिणी बांध का बताया जा रहा है जिसमे सिंचाई विभाग की लापरवाही सामने आई है। जिसमें एक बुर्जुग व्यक्ति द्वारा बांध के गेटों पर चढ़ कर कार्य किया जा रहा है जो एक प्राइवेट मजदूर बताया जा रहा है जिसे सिंचाई कर्मचारियों द्वारा दैनिक वेतन पर मजदूरी के लिए रखा गया है । बताया गया कि यह बुर्जुग व्यक्ति बांध के गेट पर खड़े होकर गेटों से हो रहे रिसाव पानी को बंद करने का काम कर रहा था जो अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना सुरक्षा व्यवस्था के कार्य को कर रहा है ।

20250815_154304

 

लोगों में बना चर्चा का विषय

 

विकास खण्ड मड़ावरा अन्तर्गत रोहिणी बांध पर सिंचाई विभाग द्वारा प्राइवेट कर्मचारियों से जो बिना सुरक्षा व्यवस्था के काम करवाया जा रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देख लोगों कहना है कि अगर यह बुर्जुग व्यक्ति जो बिना सुरक्षा व्यवस्था के बांध का रिसाव बंद करने का कार्य कर रहा है अगर अचानक से वहक जाता है इसके साथ कितना बड़ा हादसा हो सकता है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?

फोटो –जान जोखिम में डाल बांध के गेट पर बैठते हुए चलता बुर्जुग।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0