तालबेहट
राइट फ्यूचर एकेडमी इंटर कॉलेज तालबेहट में हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम हुए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया साथ में ही विद्यालय के प्रधानाचार्य बीके श्रीवास्तव द्वारा जूनियर व सीनियर छात्राओं में मेहंदी मेहंदी प्रतियोगिता कराई गई। जिससे छात्राएं काफी प्रफुल्लित थी। जन्माष्टमी महोत्सव के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रबंधक संजय व्यास, अध्यक्ष शरद सोनी सर, संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष गुप्ता व प्रधानाचार्य बीके श्रीवास्तव के द्वारा किया गया! विद्यालय के सुपरवाइजर दीपू पाठक द्वारा एंकरिंग की गई विद्यालय में कार्यक्रम के उपरांत छात्र छात्राएं बहुत खुश थे और उत्साहित भी थे प्रोग्राम में कई छात्रा व छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे !अभिभावक इस प्रोग्राम को देखते हुए विद्यालय की तारीफ करते नहीं थक रहे थे !कार्यक्रम में रंजना मैडम द्वारा बच्चों के साथ जो मेहनत की प्रधानाचार्य जी ने उनका आभार व्यक्त किया साथ ही समस्त विद्यालय स्टाफ योगेश राजोरिया, नीरज, उमाकांत सतेंद्र ,कर, प्रदीप अजय यादव, टपातंउ ेंत, ध्रुव यादव सर, नेहा मैडम, सुजाता मैडम, मनोज मैडम, श्वेता मैडम, महिमा शिवानी, सेजल, दीपिका, मुस्कान दीक्षित मुस्कान गुप्ता पूजा नेहा कमल सर वसमस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया अंत में कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य बीके श्रीवास्तव की मोटिवेट स्पीच के द्वारा किया गया।

रिपोर्ट–कमलेश कश्यप।



