
बांसी
ग्राम पंचायत बाँसी अंतर्गत अस्पताल के पीछे, आर सी सी सेन्टर के पास ग्राम पंचायत की भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा वृक्षारोपण कराया गया है जहां मौके पर तार फेंसिंग होने के बावजूद कुछ अराजक तत्व अपने मवेशी छोड़ देते हैं और मवेशी पौधों को खाकर नष्ट कर देते है व्यक्तिगत समझाने पर भी ये लोग मानने को तैयार नहीं इसी क्रम में जिम्मेदारों को अवगत कराने पर भी कोई वैधानिक कार्यवाही नहीं की जा रही है। बाँसी चौकी इंचार्ज एव लेखपाल को अवगत कराने पर भी कोई सुध नहीं ले रहा ग्राम पंचायत द्वारा लेखपाल को अवगत कराया एवं बाँसी पुलिस चौकी इंचार्ज को लिखित प्रार्थना पत्र 15 दिन पहले देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिरकार ऐसा ही चलता रहा तो प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना का निर्वहन ठीक तरीके से हो पाना सम्भव नही है।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



