WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीपुलिसप्रसासनराज्य

सर्राफा संघ एवं व्यापारियों की कोतवाली परिषद में हुई बैठक

सर्राफा संघ एवं व्यापारियों की कोतवाली परिषद में हुई बैठक

 मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार को सराफा संघ एवं व्यापार मंडल की पदाधिकारी की एक बैठक कोतवाली परिसर में कोतवाल रविंद्र नाथ राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कोतवाल ने व्यापारियों से अपील किया कि आगामी आने वाले पर्व को लेकर आप लोगों की सुरक्षा का दायित्व जो हमारे कंधे पर है उसके लिए आप सभी का सहयोग चाहिए आप लोग अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी वॉइस रिकॉर्डिंग के साथ अवश्य लगाएं रखें इसके अलावा सीसीटीवी का एंगल सही रूप में हो जिस किसी प्रकार की होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति हम जांच कर सके हमारा यह दायित्व है कि आपकी सुरक्षा हमारे लिए बेहतर होगा तभी व्यापारी तथा पुलिस में आपसी सामंजस्य बना रहेगा हम सभी का यह दायित्व है कि आगामी होने वाले पर्व को लेकर हम सब अभी से सदैव प्रयत्नशील रहें नियमों का पालन करें इस मौके पर सभी व्यापारी नियमों का पालन करें और किसी भी समस्या के लिए प्रशासन और पुलिस सदैव आपके साथ है इस अवसर पर सर्राफा संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह लाल जी वर्मा आशीष कुमार मुन्ना सेठ रवींद्र वर्मा अखिलेश कुमार अभिषेक मौर्य योगेंद्र प्रजापति अजीत जायसवाल वसी अहमद रामदयाल अबू हुरैरा जाहिद फैसल गोलू मद्धेशिया शरद जसरा सरिया आशीष अग्रवाल समेत व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सर्राफा संघ के व्यापारी मौजूद रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0