ललितपुर
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अवगत कराया है कि जनपद की मड़ावरा तहसील स्थित गिरार क्षेत्र में फोमेन्टों रिसोर्से, गोवा द्वारा कम्पोजिट लाइसेंस के तहत अन्वेषण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। गिरार लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु ब्लॉक, ग्राम गिरार से बड़वार तक कुल क्षेत्रफल 231.175 हेक्टेयर में विस्तृत है। गिरार खनिज ब्लॉक में लौह अयस्क एवं स्वर्ण धातु की उपलब्धता की सिद्धि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प्र. ने करने के पश्चात ब्लॉक को कम्पोजिट लाइसेंस हेतु नीलामी निकाली थी, जिसमें फोमेन्टो रिर्सोसेस को कम्पोजिट लाईसेन्स के तहत एक्सप्लोरेशन कार्य कर खनिज भण्डार सिद्ध करने हेतु कार्य करने हेतु चयन किया गया था। गिरार खनिज ब्लॉक में भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के दौरान मैपिंग, सेम्पलिंग, भू-भौतिकी अध्ययन, भूरासायनिक अध्ययन के साथ खनिज ब्लॉक 31 बोरहोलस कर रासायनिक विश्लेषण के आधार पर खनिज भण्डार सिद्ध किया जायेगा। वेधन के कार्य के लिये दो कम्पनियों के लिये जियोलॉजी एण्ड माईनिंग एस्सोसिऐट झॉसी एवं जियोटेक कॉरर्पोरेशन लिमिटेड नागपुर को चयनित किया गया है। वैधन कार्य के पश्चात प्राप्त आंकडों, विस्तृत भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण / अध्ययन के आधार पर खनन कार्य की योजना बनाई जाएगी। इस अवसर पर भूवैज्ञानिक (क्षेत्रीय अधिकारी) गौतम दिनकर एवं जिला खान अधिकारी अमितोष वर्मा द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण कर फोमेन्टो रिसोर्सस एवं वैधन कम्पनीयों के भूवैज्ञानिकों को आवश्यक सुझाव दिये गये।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



