संपूर्ण समाधान दिवस में 63 मामले आए जिसमें मौके पर चार का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में 63 मामले आए जिसमें मौके पर चार का हुआ निस्तारण

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नाग र द्वारा पीड़ितों की समस्या सुनते हुए संबंधित प्रार्थना पत्रों को विभिन्न विभाग के अध्यक्षों को देखकर मामले का निस्तारण गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए इस मौके पर 63 प्रार्थना पत्र में से चार मामले का निस्तारण मौके पर किया गया समाधान दिवस के अवसर पर त्रिभुवन निवासी बरईपुर अवैध कब्जा रोकने के संबंध में पंकज निवासी धर्मशीपुर आवास के संबंध में पलक धारी निवासी इटोरा चौबेपुर अवैध निर्माण कार्य रोकने के संबंध में सविता निवासी सोनोरा खूंटा उखाड़कर फेंकने के संबंध में रामकुमार निवासी चिरैयाकोट राशन कार्ड बनवाने के संबंध में रिंकू निवासी इटोरा चौबेपुर अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में जानकी निवासी नूरपुर कब्जा दिलाने के संबंध में पूजा निवासी चित्र विशा व नबदन का नाली रोकने के संबंध में अमित निवासी भभुआ रानीपुर राशन कार्ड में नाम दर्ज करने के संबंध में आदि लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नगर ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह गौरव शाह पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह कोतवाल रविंद्र नाथ राय वन दरोगा विनोद आर्य पूर्ति निरीक्षक एवं एसडीओ विद्युत नीरज कुमार अवर अभियंता अरविंद कुशवाहा समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



