WEBSTORY
अपराधआयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीपुलिसप्रसासनराज्य

अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर का मुख्य सरगना गिरफ्तार,भेजा गया जेल

अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर का मुख्य सरगना गिरफ्तार,भेजा गया जेल

महराजगंज

ठुठीबारी 

चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच महराजगंज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना को देर रात घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ कई थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं,जिसमें महराजगंज और कुशीनगर के थाने में आधा दर्जन मुकदमे हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं जिन्हें उसने गन्ने के खेत में छिपाकर रखा था। आरोपी इन मोटरसाइकिलों को नेपाल भेजने की फिराक में था लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। एसपी सोमेंद्र ने खुलासा करते हुए बताया की ठूठीबारी में चेकिंग के दौरान जितेंद्र साहनी नामक युवक के पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चोरी की चार वाहनों को गन्ने के खेत में छुपाया हुआ है। उसके आधार पर जब पुलिस गई तो वहाँ पर चोरी की चार बाइक बरामद हुईं। इस तरह कुल पांच बाइक बरामद की गईं। पकड़ा गए शातिर चोर के खिलाफ कुशीनगर,महराजगंज समेत कई जिलों में 10 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। इसके पास एक मास्टर चाभी भी बरामद हुई जिससे यह चोरी को अंजाम देता था। थानाध्यक्ष ठूठीबारी योगेन्द्र कुमार,महेन्द्र यादव चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर,हेoकाo धर्मेन्द्र कुमार सिंह,काoसतीश यादव,काoअनूप यादव,काo कवि कुमार,उoनिo ओमप्रकाश गुप्ता थाना निचलौल,काo मानिकचन्द यादव,एसओजी प्रभारी योगेन्द्र सिंह मय टीम जिला महराजगंज,स्वाट टीम प्रभारी मनीष पटेल मय टीम जनपद महराजगंज द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

20250815_154304

रिपोर्ट– धनंजय पटेल महराजगंज

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0