आर.ए.डी.योजनान्तर्गत किसानों को दी एकीकृत फसल प्रणाली की जानकारी
आर.ए.डी.योजनान्तर्गत किसानों को दी एकीकृत फसल प्रणाली की जानकारी
मड़ावरा
विकास खण्ड मड़ावरा के ग्राम पंचायत हंसेरा में में राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन आर.ए.डी.योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण, खुली बैठक कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक धर्मेन्द्र कुमार (भू.सं.) द्वारा आरएडी योजना की आधारभूत संरचना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। योजनान्तर्गत कृषकों को वर्मीकम्पोस्ट पिट, मधुमक्खी पालन (एपीकल्चर) एवं एकीकृत फसल प्रणाली अन्तर्गत फसल पेड़ पशुधन आदि की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डा.दिनेश तिवारी ने फसल उत्पादन में खरीफ एवं रबी फसल के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की। भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी आर.के.स्वर्णकार द्वारा खेत तालाब के बारे में जानकरी प्रदान की योजनान्तर्गत खेत तालाब की कुल लागत 1.05 लाख रू है, इसका 50 प्रतिशत अनुदान विभाग की तरफ से किसानों के खाते में 75 एवं 25 प्रतिशत के रूप में देय है। वित्तीय वर्ष-2024-25 में कृषकों को खेत तालाब में खुदाई के अनुदान के अतिरिक्त स्प्रिकंलर सेट पर 75 एवं 65 प्रतिशत, डीजल पम्पिंग सेट पर कीमत का 50 प्रतिशत अनुदान देय होगा। योजना के अन्तर्गत वही किसान पात्र होगें जिन्होने पूर्व में उद्यान/कृषि विभाग द्वारा सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली स्थापित की है। राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजना की जानकारी कृषकों को दी गयी। प्रशिक्षण में अवर अभियन्ता अनिल कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक नीरज कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक मनमोहन साहू एवं प्राविधिक सहायक मानवेन्द्र सिंह से व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह व लाभार्थी/कृषक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट

–कमलेश कश्यप।



