
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
दशहरा रामलीला कमेटी स्थानीय की एक बैठक विजय स्तंभ चौक स्थित राम जानकी मंदिर पर शुक्रवार रात्रि में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के पदाधिकारी त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 3 अक्टूबर से मुकुट पूजन से प्रारंभ होकर भगवान श्री राम की राजगद्दी तक 16 अक्टूबर तक रामलीला का मंचन किया जाएगा जिसको लेकर कमेटी के लोगों ने एक बैठक करके रूप रेखा तैयार की बैठक में पदाधिकारी शशांक त्रिपाठी आशीष अग्रवाल राम अवध सिंह राहुल गुप्ता आदि ने बताया कि अलग-अलग दिनों में हम लोग विस्तृत रूप से प्रचार करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन करेंगे इसके अलावा भारत मिलाप के कार्यक्रम में अखाड़ा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जाएगा जिसको लेकर तैयारी की जा रही है इस मौके पर दशहरा रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सूरज गुप्ता विपिन बरनवाल विनोद गुप्ता अंजनी गुप्ता राजीव वर्मा राहुल गुप्ता प्रेमचंद चौरसिया राजेश पायलट राम अवध सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



