WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशकार्यवाहीनिरीक्षणप्रसासन

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र समीक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न

ललितपुर

 

आज  मुख्य विकास अधिकारी ललितपुर की अध्यक्षता में पिछले तिमाही 30 जून 2024 मे आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि की जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति, जिला स्तरीय क्रेडिट कमिटी और जिला स्तरीय स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र समीक्षा समिति की बैठक जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ललितपुर के सभागार में सुबह 10:30 बजे से आरंभ की गई।

रंजीत कुमार अग्रणी बैंक प्रबंधक ललितपुर ने बैठक की शुरुआत करते हुए विभिन्न योजनाओं की तिमाही प्रगति को ब्योरा प्रस्तुत किया। मुख्य विकास अधिकारी के के पाण्डेय  ने पिछले तिमाही के लक्ष्य FY 24-25 के 25% के सापेक्ष 35.49 % को पूरा करने के लिए एल डी एम के नेतृत्व मे सभी बैंको के अच्छे प्रदर्शन हेतु सराहा व धन्यवाद दिया । सभी बैंको को यह निर्देश भी दिया कि बैंकर ग्राहक उन्मुख कार्य करे , बैंकों में CD Ratio बढ़ाने एवं NRLM SHG CCL योजना के ऋण आवेदन को प्राथमिकता के आधार पर मंजूरी व वितरण करने पर जोर दिया | उन्होंने सुझाव दिया की बैंकर्स को सुविधा प्रदाता की भूमिका अदा करनी चाहिए। सभी बैंकर्स को वास्तविक जरुरतमंदों को वित्त पोषण करने व् KCC, दुग्ध, मतस्य , PMEGP, PMSAVNIDHI, PMVISHAKARMA, SHG लिंकेज, समूह की महिलाओं आदि के क्यक्तिगत कर्ज की लंबित आवेदनों को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया |

20250815_154304

भारतीय रिज़र्व बैंक के लीड बैंक ऑफिसर  मोतीलाल  ने सभी बैंक अधिकारियों को गांवों में वित्तीय कैंप लगाने और पखवाड़े में कम से कम एक निकटवर्ती ग्रामीण शाखा के विजिट हेतु व् डीजीटलीकारन पर ध्यान देने के निर्देश दिए ।

डीडीएम नाबार्ड  शैल कुमार अक्रवंशी द्वारा AIF, FPOs, PPL, SHG लिंकेज समूह की महिलाओं व् RSETI ललितपुर से ट्रेनिंग प्राप्त लाभार्थी के क्यक्तिगत कर्ज की लंबित आवेदनों को त्वरित निस्तारित करने का निर्देश दिया |

बैठक में अपने उद्बोधन में  सतीशचन्द्र वर्मा निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र, पी एन बी आर सेटी ललितपुर द्वारा पिछले तिमाही से ही विभिन्न बैंकों को भेजे गए ऋण योजनाओं हेतु प्रशिक्षण देना शुरू कर चुके है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु माननीय जिलाधिकारी महोदय ने आधुनिक प्रशिक्षण केन्द्र के अपने भवन हेतु भूमि का भी आवंटन कर दिया है। सभी बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित दिया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और अन्य सरकारी योजना में आर-सेटी ललितपुर से निशुल्क प्रशिक्षित लाभार्थियों को वरीयता दी जाए ।

 

इस बैठक मे उपरोक्त के अलावा जनपद के DDO, ललितपुर, उप आयुक्त ,NRLM ललितपुर, जिला कृषि अधिकारी, सभी बैंको के जिला समन्वयक, व् विभिन्न सरकारी नोडल एजेंसी और विभागो के विभागाध्यक्ष, जिला मिशन मैनेजर, DUDA, KVIC, KVIB, जिला उद्योग केंद्र, आदि अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया ।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।

 

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0