आपदा बचाव यंत्रों का संचालन सीखें अधिकारी : डीएम
आपदा से निपटने हेतु जिला स्तरीय आपदा न्यूनीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

ललितपुर
आपदा के समय एवं आपदा से पूर्व की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा न्यूनीकरण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया,
कार्यशाला में आपदा के समय एवं आपदा के पूर्व की तैयारियो के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से संबंधित विभागों के अधिकारियों को विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया, साथ ही निर्देश दिए गए ककि समस्त विभाग आपदा से पूर्व एवं आपदा के बाद किए जाने वाले कार्यों से संबंधित “आपदा प्लान” बनाकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को उपलब्ध करा दें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि विगत 10 वर्षों में आपदा की स्थिति में किए गए रेस्क्यू ऑपरेशंस का डाटा एकत्रित करते हुए भावी आपदाओं के लिए आवश्यक प्रस्ताव बना ले, जनपद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम सुचारू रहे, प्रत्येक थानों में एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आपदा किट उपलब्ध रहे ताकि आवश्यकता की स्थिति में उपयोग में लाई जा सके, साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारी आपदा किट एवं आपदा बचाव यंत्रों का संचालन भली भांति सीख लें।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार करें, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि ग्राम पंचायत के रेस्क्यू एरियाज में शेल्टर होम एवं सामुदायिक शौचालय बनवाया जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आपदा से संबंधित पीपीटी तैयार कर सप्ताह में एक दिन अवश्य पढ़ाई जाए, साथ ही समय-समय पर उनका एग्जाम भी लिया जाए।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर रिफ्लेक्टिव आपदा साइनेज लगवाएं जाएं तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खुले में रखे हुए ट्रांसफार्मरो के चारों ओर फेंसिंग कराई जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला रोजगार सहायता अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट –रामकुमार पटेल।



