नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एकेशर्मा वृद्ध आश्रम पर पहुंचकर फल मिठाई देखकर सुनी समस्या
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एकेशर्मा वृद्ध आश्रम पर पहुंचकर फल मिठाई देखकर सुनी समस्या

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा रविवार को नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना के मोहल्ला जमीन बरामदपुर में स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर उन्होंने वृद्धजनों को फल मिठाई देकर सुनी उनकी समस्याएं तथा प्राप्त किया आशीर्वाद। इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम के प्रबंधक लछिराम प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। उनकी सेवा में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। सरकार द्वारा जो भी सुविधा बुजुर्गो के लिए संचालित की गई है, वे सारी सुविधाएं इनको समय-समय पर मिलती रहे। जैसे वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग,एवं दवा, पानी, आदि सभी सुविधाएं आसानी से इन्हें दी जाए। मंत्री एके शर्मा ने यह भी कहा की वृद्धाश्रम के प्रांगण में सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाया जाए, ताकि अंधेरे में इनको शौचालय आने-जाने में समस्या न हो। इसी के साथ उन्होंने मेन रोड से जाने वाले मार्ग को आरसीसी करने का निर्देश नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना को दिया। उन्होंने अंत में वृद्धाश्रम में उपस्थित कुल 119 बुजुर्गों को अपने हाथों से फल मिठाई देकर बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रांतीय परिषद सदस्य उत्तर प्रदेश भाजपा छोटू प्रसाद, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड, त्रिभुवन प्रसाद, प्रबंधक लछिराम प्रसाद, कीर्तिमान पंकज, अजय कुमार, रामप्रवेश उर्फ छोटू, जयविंद कुमार, दीपक कुमार, धर्मदेव, आशुतोष चतुर्वेदी, अमर, शालू, समेत वृद्धाश्रम तथा नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



