WEBSTORY
crimeअपराधकार्यवाहीपुलिसप्रसासन

24 घंटे के अंदर रंगदारी मांगने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

24 घंटे के अंदर रंगदारी मांगने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मऊ

मोहमदाबाद गोहना

क्षेत्र के ग्राम करहां निवासी एक चिकित्सक से गत दिवस बदमाशों द्वारा 10 लॉख रुपए के रंगदारी मांगे जाने के संबंध में प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय के टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से 24 घंटे के अंदर दोनों बदमाशों को जमुई अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया है।

20250815_154304

कोतवाली परिसर में शनिवार को दोपहर में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह ने बताया कि डॉ. अनुराग सिंह जो चिकित्सक है, जिनका करहां बाजार में हॉस्पिटल है,गत दिवस उनके मोबाइल नंबर पर पंकज बादशाह नामक बदमाश द्वारा रंगदारी मांगी गई थी,इसकी सूचना डॉ.अनुराग सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लग गई।शनिवार को कोतवाली पुलिस में उन दोनों बदमाशों को जमुई अंडरपास से मय मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर दिया। पूछे जाने पर उन बदमाशों ने अपना नाम पंकज कुमार सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी बेरवा विशंभरपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ तथा दूसरे ने प्रिंस सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी परासीपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ बताया। जमा तलाशी के दौरान उन दोनों के पास से दो नाजायज तमंचा,दो जिंदा करतूत,दो अदद मोबाइल जिसमें से एक मोबाइल से बदमाश ने रंगदारी मांगी थी तथा एक दिल्ली के नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल मिली। पुलिस इन दोनों बदमाशों एवं सभी सामानों को कोतवाली लाई तथा कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पूर्व में भी इनके खिलाफ एक मुकदमा पंजीकृत है।

इन दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार सिंह,सत्य प्रकाश,अजय यादव,निर्भय सिंह,संजय यादव,बृजेश सिंह,संजय यादव, चंद्रजीत मौर्य,राजेश पटेल, अवनीश सोनकर आदि रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)।

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0