
महाराजगंज
निचलौल
तहसील परिसर में शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे उसे वक्त हड़कंप मच गया जब एंटी करप्शन की टीम रिश्वत लेने के आरोपी एक लेखपाल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद टीम दोनों को तत्काल कब्जे में लेकर सिंदुरिया थाने पहुंच गई। जहां पर गिरफ्तार लेखपाल सहित दोनों से पुलिस और एंटी करप्शन की टीम पूछताछ करने में जुटी रही । एंटी करप्शन टीम के कारवाई से तहसील में तैनात कर्मचारियों और फरियादियों के बीच कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा हर कोई पूरा मामला जानने के लिए एक दूसरे से कोशिश में जुटे रहे।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के चनकौली निवासी एक शक्स की भूमि पैमाइश करना था। बताया जा रहा है कि शख्स भूमि पैमाइश के लिए काफी दिनों से तहसील के चक्कर काट रहा था। लेकिन हल्का लेखपाल बगैर रिश्वत मिले उसकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे ।आरोप है कि शख्स की काफी गुहार के बाद रिश्वत तय करने पर हल्का लेखपाल भूमि की पैमाइश करने के लिए किसी तरह तैयार हुए । वही शख्स एंटी करप्शन टीम को मामले की सूचना देकर रिश्वत लेकर तहसील पहुंच गया। जहां पर टीम के सदस्य तहसील परिसर में चारों तरफ सूचना देने वाले शख्स और हल्का लेखपाल पर निगरानी करने में जुट गई। कुछ ही देर बाद टीम के सदस्य शख्स से रिश्वत लेते हल्का लेखपाल और एक अन्य व्यक्ति को दबोच लिया । उसके बाद टीम दोनों को कब्जे में लेकर तत्काल तहसील से चली गई ।
इसी संबंध में एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने कहा कि एंटी करप्शन टीम की तहसील पर छापा मारकर एक लेखपाल सहित दो लोगों को पकड़ सिंदुरिया थाने ले गई है जहां पर टीम के सदस्य और पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर टीम की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज।



