
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
स्थानीय तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने लोगों की समस्या सुनते हुए मामले का निस्तारण सत्यता तथा गुणवत्ता पूर्वक करने के निर्देश दिए जबकि 65 प्रार्थना पत्रों में से चार मामले का निस्तारण मौके पर किया गया एवं चार मामलों की जांच हेतु तत्काल मौके पर टीम भेजी गई इस मौके पर तहसील के ग्राम पंचायत भूस बा निवासी कौशल्या देवी पूनम देवी रेखा उर्मिला प्यारी प्रमिला समेत सैकड़ो महिलाओं ने तहसील दिवस पर पहुंचकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चयन में गलत एवं धनौली पूर्वक किए गए चयन को निरस्त करने के बाबत महिलाओं ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर जिलाधिकारी ने पूर्ति विभाग को प्रार्थना पत्र देकर इस जांच की आख्या मांगी है इस मौके पर सुनीता निवासी सार्सेना अवैध कब्जा किए जाने के संबंध में राजेंद्र निवासी कर हा ट्यूबवेल के पानी के संबंध में हाजी निसार निवासी खैराबाद पोखरी प्रभावित कब्जा करने के संबंध में भरत निवासी खादगलिया इंडियामार्ट का हैंड पंप को मरम्मत करने के संबंध में सूबेदार निवासी खुशामदपुर बिजली के बिल को सही करने के संबंध में त्रिभुवन निवासी बरूईपुर अवैध कब्जा करने के संबंध में एजाजुद्दीन निवासी महरुपुर पोखरी पर अवैध कब्जा करने के संबंध में आदि लोगों ने अपर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया जिस पर एडीएम ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह नायक तहसीलदार गौरव शाह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत देवेश कुमार मिश्रा अर्जुन कुमार श्वेता मौर्य अवर अभियंता विद्युत अरविंद कुशवाहा कोतवाल रविंद्र नाथ राय समेत तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



