
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
मऊ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व में लोगों को शुद्ध व्रत हेतु सामान मुहैया हो जिसको लेकर जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के निर्देश के क्रम में सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय सुरेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय प्रकाश अमित कुमार राणा आदि विभाग के लोगों ने स्टेशन रोड स्थित एक प्रोविजनल स्टोर की दुकान पर जा पहुंचे टीम ने दुकान के मालिक छेदी प्रसाद गुप्त से जांच के दौरान सिंघाड़ा का आटा का चार पैकेट नमूना की जांच किया एवं 74 पैकेट सिंघाड़े के आटे के नमूने को सीज किया इसी बीच कस्बे की अन्य दुकानों को जानकारी मिलते ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद करके रफू चक्कर हो लिए जांच के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने मऊ सदर स्थित गाजीपुर तिराहे के पास तीन अन्य दुकानों से भी लगभग 25 किलो सिंघाड़े आता को सीज किया जबकि इन दुकानों से अलग-अलग नाम से सिंघाड़े के आते रखे हुए मिले खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा और जांच में कमी पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी अचानक टीम के पहुंचने से दुकानदारों में अपरा तफरी मची रही।

रिपोर्ट –अजीत पटेल।



