उदासीन ऋषि आश्रम संगत नर्स के साथ अमानवीय घटना को लेकर रंगोली बनाकर सबको जागरूक किया
उदासीन ऋषि आश्रम संगत नर्स के साथ अमानवीय घटना को लेकर रंगोली बनाकर सबको जागरूक किया

मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
शारदीय नवरात्र यह मौके पर उदासीन ऋषि आश्रम संगत में के आर आर्ट टीम पदाधिकारी द्वारा आश्रम की प्रांगण में गत दिनों कोलकाता में हुई एक अस्पताल के नर्स के साथ अमानवीय घटना को लेकर जहां पूरा देश मर्माहट था वही इन युवकों ने लोगों को जागरूक करने हेतु एक रंगोली बनाकर समाज में एक अच्छा संदेश दिया टीम के पदाधिकारी द्वारा मां बेटी बहन को जहां हम देवी का रूप मानते हैं वहीं कोलकाता में हुई इस घटना से जहां पूरे देश को झकझोर दिया ऐसा नहीं होना चाहिए इस रंगोली को बनाने पर क्षेत्र के सम्राट नागरिक चेयरमैन प्रतिनिधि तथा पूर्व अध्यक्ष आदि लोगों ने बनाए गए रंगोली की काफी सराहना करते हुए इन पदाधिकारी को पुरस्कृत किया इस मौके पर रविवार रात्रि चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड जयसवाल समाज के अध्यक्ष द्वारपाल जायसवाल एवं उनकी पत्नी कंचन जायसवाल आश्रम के पुरोहित प्रयाग दास जी आदि लोगों ने इन पदाधिकारी को मेडल देकर सम्मानित किया इस मौके पर आदित्य मल्होत्रा कृष्ण विश्वकर्म आदित्य कश्यप रितिक मौर्य गौतम चौहान गोविंद अंकित राघव चौरसिया ऋषि अश्वनी शर्मा सचिन आदि का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट –अजीत पटेल



