
महराजगंज
भारत नेपाल बॉर्डर से सटे एक गांव में दुर्गा पूजा के नवमी के दिन निकले माता दुर्गा के डोल पर अराजक तत्वों द्वारा कहासुनी की गई है। जिसमें 17 लोग पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है ।
निचलौल थाने के मिश्रौलिया गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डोल का आयोजन हरिओम पान्डेय व अन्य व्यक्तियों द्वारा किया गया। मां दुर्गा का डोल समय करीब 7:30 बजे शाम को था । ग्राम मिश्रौलिया के शिवमंदिर से उठाया गया डोल ग्राम मिश्रौलिया से होकर बैठवलिया होते हुए मिश्रौलिया का भ्रमण कर वापस शिव मंदिर पर आकर समाप्त हुआ ।
इस जुलूस के सुरक्षा में उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार शाह, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार सिंह, हैंड कांस्टेबल मुरलीधर यादव हैड कांस्टेबल अशोक सिंह व कांस्टेबल अंकित यादव प्रखर सिंह कुशवाहा परमेश्वर यादव व हरेंद्र यादव लगे थे । अभी जुलुस शिव मंदिर से उठकर चलते हुए मुस्लिम मुहल्ला पार कर नूरी जामा मस्जिद के पास पहुंचा ही था कि जुलूस के लोग जो हाथों में झंडा लेकर लहरा रहे थे, उसे झंडे को मस्जिद के पास से कुछ अराजक तत्वों ने नोच लिया। इस दौरान वहां भारी कहासुनी हो गई।
डोल-जुलूस में शामिल लोगों से इस कारण जबरदस्त कहासुनी और नोंक-झोंक हो गई।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज।



