
परसा मलिक
महराजगंज
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रहे अवैध तस्करी पर रोकथाम हेतु अभियान के दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकार नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उमेश कुमार थाना परसा मलिक के नेतृत्व चौकी इंचार्ज उo निo विनीत कुमार यादव मय हमराह हेo काo जितेंद्र यादव हेo काo संदीप भारती व का अनिल यादव के द्वारा दिनांक 18.10.2024 को बहद ग्राम खैरहवा दुबे से दो ट्रैक्टर ( मय ट्रॉली सहित) में 60 बोरी प्लास्टिक चिप्स व 31 बोरी लोहे का कबाड़ व गिरफ्तार दो अभियुक्त अंतर्गत धारा 3/111 कस्टम अधिनियम में बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय सुपुर्द किया गया।

रिपोर्ट –ब्यूरो चीफ धनंजय पटेल महराजगंज



