
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने पीड़ितों की समस्या सुनते हुए प्रार्थना पत्रों के निस्तारण को सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए इस मौके पर 112 प्रार्थना पत्रों में से आठ मामले का निस्तारण मौके पर करते हुए पांच मामले के निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर टीम निर्धारित करके मौके पर भेजो पीड़िता प्रमिला देवी निवासी बर रा राशन कार्ड में परिवार का नाम बढ़ाने के संबंध में साधना निवासी जमीन बरामदपुर खतौनी में नाम दर्ज करने के संबंध में अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने के संबंध में नंदलाल निवासी देवखरी जमीन पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करने के संबंध में तारा निवासी सिया बस्ती पेट की जमीन पर कब्जा दिलाने के संबंध में विजय लक्ष्मी निवासी इटोरा चौबेपुर वरासत दर्ज कराने हेतु परिवार रजिस्टर की नकल में त्रुटि को सुधार करने के संबंध में मुन्ना कुमार निवासी अमीर ह राशन कार्ड को बहाल करने के संबंध में लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को प्रार्थना पत्र देकर गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिए इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक इलमारन जी उप जिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी तहसीलदार आलोक रंजन सिंह पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर अजय विक्रम सिंह नाय बतहसीलदार गौरव शाह कोतवाल रविंद्र नाथ राय खंड शिक्षा अधिकारी श्वेता मौर्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी समेत श्रम प्रवर्तन अधिकारी लइक अहमद वन दरोगा विनोद आर्य समेत जिला एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



