WEBSTORY
आयोजनकृषिचुनावदेशप्रदर्शनराजनीतिराजस्व

उत्तर प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई की हुई बैठक

उत्तर प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई की हुई बैठक

मऊ

मोहम्मदाबाद गोहना

उत्तर प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक करजौली मोड स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमकुमार भारती ने बैठक में कहा कि खुरहट पंप कैनाल के जीरो धार के कार्य में घटिया निर्माण कार्य गुणवत्ता में कमी एवं अनियमितता के विरुद्ध नहर कमांड एरिया के किसानों के बीच यह निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर से 30 नवंबर तक पर्चा पोस्ट के माध्यम से जन जागरण यात्रा तथा किसानों को जागरूक एवं 2 दिसंबर को खुरहट पंप कैनाल पर अनियमित के खिलाफ धरना प्रदर्शन सभा आदि का निर्णय लिया गया है बैठक में मुख्य रूप से मदनलाल श्रीवास्तव गुफरान अहमद सुभाष चक्र देव रणविजय सिंह रामचंद्र रामबिंदु राजभर दीपक पाल सूबेदार पाल राजेंद्र चौहान मुन्ना गुप्ता गुड्डू यादव लालता प्रसाद आदि किसान बैठक में उपस्थित रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0