
मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना
उत्तर प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई की एक आवश्यक बैठक करजौली मोड स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रमकुमार भारती ने बैठक में कहा कि खुरहट पंप कैनाल के जीरो धार के कार्य में घटिया निर्माण कार्य गुणवत्ता में कमी एवं अनियमितता के विरुद्ध नहर कमांड एरिया के किसानों के बीच यह निर्णय लिया गया कि 20 नवंबर से 30 नवंबर तक पर्चा पोस्ट के माध्यम से जन जागरण यात्रा तथा किसानों को जागरूक एवं 2 दिसंबर को खुरहट पंप कैनाल पर अनियमित के खिलाफ धरना प्रदर्शन सभा आदि का निर्णय लिया गया है बैठक में मुख्य रूप से मदनलाल श्रीवास्तव गुफरान अहमद सुभाष चक्र देव रणविजय सिंह रामचंद्र रामबिंदु राजभर दीपक पाल सूबेदार पाल राजेंद्र चौहान मुन्ना गुप्ता गुड्डू यादव लालता प्रसाद आदि किसान बैठक में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



