
मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार दोपहर में डॉ अंबेडकर हाल मुहम्मदाबाद गोहना में संपन्न हुई। जिसमें तहसील स्तरीय विभिन्न समस्याओं पर चर्चा विमर्श किया गया। बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में पहुंचकर 9 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार चौधरी को सौंपा। ज्ञापन देते हुए कांग्रेसजनों ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती बंद कराई जाए, बिजली विभाग के प्राइवेट कंपनियों द्वारा नियुक्त मीटर रीडर मनवाने बिल भेज रहे हैं उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में महीनो हीला हवाली कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए। क्षेत्र में आवारा पशुओं द्वारा किसानों के फसले को नुकसान एवं रोड पर आए दिन दुर्घटना हो रही है जिसकी तत्काल व्यवस्था कराई जाए। ग्राम सुरहुरपुर निवासी लालजी पुत्र बरसाती थाना मुहम्मदाबाद गोहना मऊ जनपद में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है, तहसील कर्मचारियों द्वारा लालजी राम को मृतक दिखाकर उनकी जमीन कब्जा कर किसी के नाम कर दी गई है ,जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। इसी तरह राशन कार्ड, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आमंत्रित सामग्री। जिन गांवों में चकबंदी चल रही है वहां भारी अनियमितता आदि समस्याओं को लेकर एसडीएम हेमंत कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में मूलचन्द चौहान, किशोर यादव उमाशंकर सिंह, इफ़्तेख़ाब आलम, वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, गौरव कुमार राय, राजू फारूकी, रामचंद्र राम, सुरेश चंद, वीरेंद्र तिवारी, रणजीत सिंह, ज्ञानेंद्र मिश्रा , राजेन्द्र तिवारी, संगीत देवी, मोतीराम, धर्मेंद्र मिश्र, मनसा राजभर ,सहित दो दर्जन महिला व कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)



