WEBSTORY
आयोजनउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरनिर्माणप्रदर्शनप्रसासन

रामघाट निर्माण सुंदरीकरण का उद्घाटन 30 सितंबर को

रामघाट निर्माण सुंदरीकरण का उद्घाटन 30 सितंबर को

 मऊ

 मुहम्मदाबाद गोहना

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से तमसा नदी श्री रामघाट निर्माण एवं सुंदरीकरण का भव्य उद्घाटन 30 दिसंबर शनिवार को नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा किया जाएगा। इस भव्य उद्घाटन (लोकार्पण) कार्यक्रम के दौरान गंगा आरती एवं भव्य जागरण, महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है। यह उद्घाटन शनिवार को शाम 4 बजे आयोजित की गई है। जिसको लेकर नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना की चेयरमैन श्रीमती हिंदू देवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक गुप्ता डायमंड के निर्देश पर तमसा नदी स्थित राजघाट एवं रामघाट प्राचीन शिव मंदिर पर हुए सुंदरीकरण कार्य के बाद घाटों की साफ सफाई एवं शीला पट्ट बनाया जा रहा है। दीपक गुप्ता डायमंड तमसा नदी के घाट पर इधर कई दिनों से पहुंचकर जेसीबी लगाकर तमसा नदी के पानी में जाम पड़ी गंदगी, मिट्टी को सही कराया जा रहा है। जहां पर गंगा आरती का एक भव्य आयोजन उद्घाटन के दिन संध्या को होगी। नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शासन से इस घाटों व प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण एवं निर्माण के लिए दो करोड रुपए का स्वीकृत कराया। इसके बाद नगर पंचायत मुहम्मदाबाद गोहना को शासन द्वारा 2 करोड रुपए की धनराशि मिलते ही तमसा नदी के दोनों घाटों पर सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चला है। सुंदरीकरण का निर्माण कार्य पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। नदी घाट पर सुंदरीकरण के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता छोटू प्रसाद ने भी नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र भेज कर सुंदरीकरण कराने के लिए मांग किया था। इस भव्य उद्घाटन को लेकर पूरे नगर क्षेत्र में नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा सूचना देकर इसमें भाग लेने की अपील की गई, की ज्यादा से ज्यादा संख्या में माताओं बहनो व महिलाए बच्चे बड़े व बुजुर्ग पहुंचे जहां पर गंगा आरती, भव्य जागरण एवं महाप्रसाद में भाग ले सके। कुछ महीने पूर्व तमसा नदी शिव मंदिर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए दो करोड रुपए शासन द्वारा दिलाने का वादा किया। जिसे शासन द्वारा मंत्री ने धन उपलब्ध कराया जिससे आज नदी के किनारे बड़े-बड़े चबूतरे बनाकर तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक गुप्ता डायमंड शिव मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी, बड़े बाबू गुंजन उर्फ शैलेंद्र श्रीवास्तव ,सुमंत यादव, वरिष्ठ बाबू महेंद्र चौहान, आशुतोष चतुर्वेदी, गुड्डू मिस्त्री, शालू सिंह ,विक्रम सिंह, छोटू, अजय कुमार श्रीमान, जयविंद कुमार, प्रदीप जायसवाल ,अजीत जायसवाल, समस्त सभासदगढ़ आदि रहे।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0