WEBSTORY
crimeअपराधकार्यवाहीताज़ा ख़बरपुलिसप्रसासन

पुलिस ने बरामद कर स्वामियों को लौटाया 8 मोबाइल

पुलिस ने बरामद कर स्वामियों को लौटाया 8 मोबाइल

मऊ
मुहम्मदाबाद गोहना

स्थानीय कोतवाली परिसर में रविवार को दोपहर 12 बजे अलग-अलग मोहल्लों एवं गांवों तथा अन्य थानो से जुड़े लोग अपने खोए हुए अथवा चोरी गए मोबाइल मिलने की खुशी में पहुंचे हुए थे। कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने बरामद करीब 8 मोबाइल सेट स्वामियों को सौंपे तो उनके चेहरे पर खुशियां लौट आई। इनमें बहुत ऐसे लोग थे, जो मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे। मोबाइल मिलते ही गदगद हो गए। नवंबर 2024 में दर्ज मोबाइल गुमशुदा को पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइल धारकों का थाने में न्यूज़ साइबर व सीसीटीएनएस द्वारा जांच व उचित कार्रवाई कराए जाने पर मोबाइल बरामद की गई। जिसमें कुल आठ मोबाइल विभिन्न कंपनियों की चोरी एवं खो गए थे। जिसे बरामद कर पुलिस ने मोबाइल स्वामियों को लौटा दिया। मोबाइल स्वामियों में जसवंत पांडेय निवासी भट्हर थाना मीरगंज जनपद जौनपुर, आशा देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी जमीन बरामदपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना, विवेक कुमार निवासी चकबरबोझी, चन्द्रमा देवी उर्फ गुंजा पत्नी श्याम नारायण निवासी मालव, दिव्या भारती पुत्री सिनोदराम बड़हलगंज थाना बड़हलगंज आजमगढ़, राहुल मौर्य पुत्र जनार्दन मोर्य निवासी मालव, अबूबकर खान निवासी जमीन बरामदपुर एवं मोहम्मद जिलानी पुत्र हेसामुद्दीन निवासी आदर्श नगर की मोबाईल बरामद किए गए। पुलिस टीम में ओम प्रकाश यादव क्राइम इंस्पेक्टर, संजय गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर ,आरक्षित दयानाथ मौर्य, लवकुश, महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा एवं शिवानी तिवारी ने चोरी एवं खो गए मोबाइल को बरामद किया।

20250815_154304

रिपोर्ट –अजीत पटेल (मऊ)

Related Articles

Back to top button
Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
error: Content is protected !!
google.com, pub-9022178271654900, DIRECT, f08c47fec0942fa0